संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Indian Mysterious Book

चित्र
  Indian Mysterious Book वैसे तो भारत में बहुत सारे ग्रंथ लिखे गई है। पर एक ग्रंथ एसा है जिसे पढ़कर लोग पागल हो जाते हैं या उनकि मृत्यु हो जाती है। हम बात कर रहे हैं नीलावंती ग्रंथ कि , जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ग्रंथ भारत में बैन है। नीलावंती ग्रंथ रहस्य और श्रापित होने के कारण १९३५ में ब्रिटिश सरकार ने इसे बैन किया था। नीलावंती ग्रंथ नीलावंती नामकी श्रापित यक्षणी ने लिखा है। इस ग्रंथ में काल पर काबू करने के बारे में मंत्र-तंत्र बताये गये है । इस ग्रंथ में जो मंत्र, यंत्र ,तंत्र और उपाय लिखे गए है , वह सब भुत , प्रेत और, जिन्न के बताए हुए हैं । तांत्रिक को का कहना है कि इस ग्रंथ को पढ़ने वाले को पशु पक्षी कि भाषा समझ में आने लगती है। आज तो इस ग्रंथ कि कॉपी नहीं मिलती पर वहां के रहने वाले लोगों का यह मानना है। उसे जानने वाला वाजिद नामक आदमी आज भी जिन्दा है और वह महाबलेश्वर के जंगल में रह रहा है , उसकी उम्र 1000 बर्ष से भी ज्यादा है ।  कॉमेंट में करके बताये की आप इस ग्रंथ को पढ़ना चाहोगे या नहीं।