ट्रैफिक लाइट का रंग क्यों होता है लाल, पीला और हरा?

ट्रैफिक लाइट का रंग क्यों होता है लाल, पीला और हरा ? आज मुझे ट्रैफिक लाइट पर खड़े-खड़े यह विचार आया कि ट्रैफिक लाइट में लाल , पिला और हरा रंग ही क्यूं इस्तेमाल किया जाता है । भीर काफी खोजबीन के बाद मुझे यह बात पता चली जो में आपको बता रहा हूं तो आइए जानते है इस के पिछे क्या वजह है । लाल रंग लाल रंग कुछ खास कारण से पसंद किया गया था। लाल रंग प्रकृति में ख़तरे और चेतावनी का संकेत है। ख़तरे का संकेत देने के लिए लाल कपड़े या लाल बत्ती का इस्तेमाल होता है । और मानव आंखों के लिए लाल रंग देख पाना सबसे आसान होता है । खास करके तब जब कम उजाला हो। लाल रंग को दूर से भी देखा जा सकता है और आंख कि रेटीना पर लाल रंग का प्रभाव भी सबसे ज्यादा होता है। ट्रैफिक लाइट में लाल रंग उपयोगी कलर है जो दिन हों या रात , आसानी से देखा जा सकता है। लाल बत्ती का संकेत क्या है? ट्रैफिक लाइट में लाल बत्ती का संकेत है कि आपको रुकना होगा । पीला रंग पीला रंग चेतावनी के संकेत के रूप में इस्तेमाल किया गया है। यह एक ऐसा रंग है जो हमारा घ्यान आसानी से खींचता है । दिन के उजाले में भी अच्छे से देखा जा सकता है। पीला र...