एक देश जो करता है दीवार पर खेती? vertical Farming in hindi
एक देश जो करता है दीवार पर खेती?

Gayankigufa
आज खेती करना कितना मुश्किल हो रहा है। कहीं बारिश नहीं हो रही तो कहीं ज्यादा बारिश हो रही है कहीं बंजर जमीन है तो कहीं जमीन ही नहीं है। और जहां जमीन है वहां उतने उपजाऊ जमीन नही रही । इन सभी समस्याओं के बीच इसराइल नई तरह की खेती लेकर आया है । जिसे वर्टिकल फार्मिंग ( vertical Farming)तकनीक कहा जाता है । यह तकनीक धीरे-धीरे दुनिया में लोकप्रिय हो रही है।
वर्टिकल फार्मिंग कैसे की जाती है?
जैसे जैसे हम छत पर गमले में पौधे उगाते हैं वैसे ही वर्टिकल फार्मिंग में छोटे-छोटे गमले दीवारों से लगाकर खेती की जाती है। गमले को दिवार पर इस तरह लगाया जाता है कि वह गिर ना जाए । और पौधे सूख ना जाए इस लिए उन्हें उचित व्यवस्था के माध्यम से पानी दिया जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें