दुनिया का सबसे खूबसरत घोड़ा अखल टेके नस्ल का घोड़ा है जिसे Golden Horse के नाम से भी जाना जाता है यह घोड़ा तुर्कमेनिस्तान का राष्ट्रीय पशु भी है।
जापान कि कब्र पर अब QR लगे होते है । जी से स्कैन करने पर मरने वाले कि सारी जानकारी आपको मिल जाएंगे जैसे उसका जन्म कब हुआ था उस की मृत्यु कब और कैसे हुई
पक्का आपको यहां फैक्ट पता नहीं होगा , तकिये से लिपटकर सोने वाले लोग खुद को अकेला महसूस करते हैं ।
क्या आप को पता है
दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है 'Isabella's Islay' जिसकी कीमत 6.2 मिलियन डॉलर है। इसकी बोतल बहुत ही शानदार होती है जिसमे 8500 हीरों के साथ सफेद सोने की कारीगरी और 300 रूबी जड़े जाते हैं। ऐसे ही रोचक तथ्य जानने के लिए लाइक करो ।
क्या आपको पता है Egypt वालोंने पिरामिड को डिजाइन कुछ इस तरीके से किया है कि
पिरामिडो के बाहर का तापमान चाहै कितना भी रहे लेकिन अंदर का तापमान हमेशा 20°C ही बना रहता है।
इससे अजीब कानून आपने नहीं सुना होगा । नीदरलैंड में सेक्स को मूलभूत अधिकार के रूप में देखा जाता है । प्रतिवर्ष १२ हजार दिया जाता है विकलांग नागरिकों को जिससे वह सेक्स वर्कर को भुगतना कर सके ।
बुलडॉग चींटी ( bulldog ant )दुनिया कि सबसे ख़तरनाक चींटी है | जो ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया के कोस्टल क्षेत्र में पायीं जाती है , इस चींटी का जहर इतना ख़तरनाक है कि 15 मिनट के भीतर एक वयस्क को मार सकता है ।
Indian Mysterious Book
Indian Mysterious Book वैसे तो भारत में बहुत सारे ग्रंथ लिखे गई है। पर एक ग्रंथ एसा है जिसे पढ़कर लोग पागल हो जाते हैं या उनकि मृत्यु हो जाती है। हम बात कर रहे हैं नीलावंती ग्रंथ कि , जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ग्रंथ भारत में बैन है। नीलावंती ग्रंथ रहस्य और श्रापित होने के कारण १९३५ में ब्रिटिश सरकार ने इसे बैन किया था। नीलावंती ग्रंथ नीलावंती नामकी श्रापित यक्षणी ने लिखा है। इस ग्रंथ में काल पर काबू करने के बारे में मंत्र-तंत्र बताये गये है । इस ग्रंथ में जो मंत्र, यंत्र ,तंत्र और उपाय लिखे गए है , वह सब भुत , प्रेत और, जिन्न के बताए हुए हैं । तांत्रिक को का कहना है कि इस ग्रंथ को पढ़ने वाले को पशु पक्षी कि भाषा समझ में आने लगती है। आज तो इस ग्रंथ कि कॉपी नहीं मिलती पर वहां के रहने वाले लोगों का यह मानना है। उसे जानने वाला वाजिद नामक आदमी आज भी जिन्दा है और वह महाबलेश्वर के जंगल में रह रहा है , उसकी उम्र 1000 बर्ष से भी ज्यादा है । कॉमेंट में करके बताये की आप इस ग्रंथ को पढ़ना चाहोगे या नहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें